मसाज पार्लर में आपत्तिजनक हालत में रंगरलिया मनाते युवा जोड़े काबू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2016 - 10:49 AM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल): सैक्टर-3 स्थित हुडा मार्केट में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे एक सैक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

पुलिस के छापा मारते ही पार्लर के संचालक तो मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस ने पार्लर के एक कमरे में रंगरलिया मना रहे एक युवा जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया।

थाना सैक्टर-7 पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से सैक्टर-3 की हुड्डा मार्केट में कुछ लोग एक मसाज पार्लर चला रहे हैं। यह लोग मसाज पार्लर की आड़ में सैक्स रैकेट चला रहे थे। इसके अलावा पार्लर के संचालक मौजमस्ती करने के लिए आने वाले युवा जोड़ों को कमरा भी उपलब्ध करवाते थे। सोमवार को भी एक युवा जोड़ा इस मसाज पार्लर में मौजमस्ती करने के लिए आया हुआ था। संचालकों ने रुपए लेकर दोनों को कमरा उपलब्ध करवा दिया।

उसी दौरान इस बात की सूचना किसी ने सैक्टर-3 पुलिस चौकी के प्रभारी प्रदीप मोर को दे दी। थोड़ी ही देर में प्रदीप मोर ने अपनी टीम के साथ मसाज पार्लर पर छापा मार कर दिया। अचानक पुलिस को आया देख पार्लर के संचालक तो मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए लेकिन पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में मौहम्मद अली नामक युवक और एक युवती को रंगेहाथों पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static