Panipat: युवक ने डेढ़ घंटे कराई मसाज, फिर पैसे भरने से किया इंकार... गुस्साई युवतियों ने कर दिया ये कांड, शांत कराने के लिए बुलाने पड़ी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 07:56 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : सेक्टर 13-17 स्थित एक स्पा सेंटर में शनिवार दोपहर को उस समय हंगामा हो गया, जब एक युवक ने मसाज कराने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया। युवतियों द्वारा विरोध करने पर युवक ने अपने पिता को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद मामला और ज्यादा बढ़ गया।
मसाज के बाद युवक ने पैसे देने से किया इनकार
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे सेक्टर 13 निवासी एक युवक स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा। उसने करीब डेढ़ घंटे तक एक युवती से मसाज कराई। जब मसाज पूरी होने के बाद युवती ने एक हजार रुपये की मांग की, तो युवक ने यह कहकर मना कर दिया कि उसके पास पैसे नहीं हैं। जब युवती ने उससे ऑनलाइन भुगतान (गुगल पे) करने के लिए कहा, तो युवक ने वह भी करने से इंकार कर दिया। इस पर स्पा संचालक और अन्य युवतियां भी मौके पर आ गईं। युवतियों ने युवक से बहस करते हुए उसका कॉलर पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की। युवक का कहना है कि उन्हें गालियां भी दी गईं। इसके बाद युवक ने अपने पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया।
युवक के पिता के पहुंचते ही बढ़ा विवाद
युवक के पिता के स्पा सेंटर पहुंचते ही स्थिति और बिगड़ गई। उन्होंने युवतियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया और पुलिस को कॉल कर मौके पर बुला लिया। पुलिस के पहुंचने के बाद भी वहां जमकर कहासुनी हुई। विवाद के दौरान स्पा सेंटर की कुछ युवतियां वहाँ से चली गईं।
पुलिस जांच जारीः थाना प्रभारी
सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि युवक ने मसाज कराने के बाद भुगतान नहीं किया, जिस कारण विवाद हुआ। युवक के पिता ने स्पा सेंटर की युवतियों के खिलाफ अभद्रता करने की शिकायत दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)