उद्योगनगरी में मजदूरों की कमी से उत्पादन बाधित

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 09:40 AM (IST)

फरीदाबाद(महावीर गोयल): औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में इस समय उद्योगों  को मजदूरों की कमी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। गेहूं की कटाई, धान की बिजाई के चलते लेबर्स ने यूपी-बिहार का रुख कर लिया है। इस समय उद्योगों में उत्पादन के लिए अहम समय है और मजदूरों की कमी होने के चलते उनका उत्पादन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में इंडस्ट्रियल यूनिटों ने भले ही ऑटोमेशन पर फोकस किया है लेकिन इसके बावजूद कई तरह की इंडस्ट्री काफी काम के लिए प्रशिक्षित मैनपावर पर निर्भर है और वर्तमान में उन्हें मैनपावर की शॉर्टेज से जूझना पड़ रहा है।

इसका प्रभाव प्रोडक्शन को प्रभावित कर रहा है। दरअसल, इंडस्ट्री में लेबर शॉर्टेज के चलते लेबर ने भी दाम बढ़ा दिए हैं और इंडस्ट्री को अपने ऑर्डर पूरे करने के लिए अप्रशिक्षित लेबर से काम चलाना पड़ रहा है।इस मौसम में लेबर की समस्या अक्सर सामने आती है। ऐसे में 12 मई को मतदान के बाद अधिकतर मजदूर गांव चले गए हैं। वैसे भी लगभग 30 प्रतिशत लेबर इस मौसम में यूपी और बिहार का रुख कर लेती है।

जिसके चलते उद्योगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उद्योगपतियों को अप्रशिक्षित कर्मचारियों को पहले प्रशिक्षण देकर टें्रड करना पड़ रहा है परंतु इसके बावजूद अनुभव की कमी के कारण काम पूरी तरह से परफैक्ट नहीं हो रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static