यमुना पर मंझावली पुल का काम बंद
punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 01:56 PM (IST)

फरीदाबाद (सुधीर राघव): हरियाणा और उत्तरप्रदेश के औद्योगिक शहर ग्रेटर नोएडा व फरीदाबाद को जोडऩे वाली महत्वाकांशी मंझावली पुल निर्माण परियोजना को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। यमुना पर पुल बनाने का काम कर रही एसपी सिंगला कंपनी का 35 करोड़ का बिल भुगतान नहीं होने पर कंपनी ने अपनी पोक लेन व हाईड्रा मशीनें ट्रोलों में डालकर अन्य साइटों उदयपुर व इलाहबाद भेजना शुरू कर दिया है। इससे विधानसभा चुनाव पूर्व परियोजना का काम कम्पलिट होने की आस अब पूरी नहीं होगी।
यमुना पर 106 करोड़ रुपए की लागात से 630 मीटर लंबा और 15 फीट ऊंचा पुल बनाने का काम कर रही एसपी सिंगला को काम करते हुए करीब 12 माह पूरे हो गए हैं। लेकिन ऑर्थोरिटी इंजीनियर की ओर से बार-बार प्रोजेक्ट की डिजाइन के नक्शों व साइट वर्क में अडंगा लगाए जाने से सरकार ने कंपनी का भुगतान नहीं किया। जबकि कंपनी प्रोजेक्ट की लागत का 35 फीसदी काम पूरा कर चुकी है। इतना ही नहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने प्रोजेक्ट की साइट विजिट करना भी उचित नहीं समझा जिसकी वजह से कंपनी का भुगतान हो पाता।
अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है और अधिकारी चुनाव की रूपरेखा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। चुनावों की तीथियां भी घोषित हो चुकी हैं ऐसे में कंपनी को नहीं लगता की सरकार उन्हें 35 करोड़ का भुगतान जल्द से जल्द कर दें। इसलिए कंपनी ने साइट से अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का यमुना नदी पर पुल बनाकर नोएडा व फरीदाबाद को जोडऩा ड्रीम प्रोजेक्ट था। जो चुनाव रहते यदि पूरा हो जाता तो इसका लाभ भाजपा को विधानसभा चुनावों में अवश्य होता। लेकिन प्रोजेक्ट का काम बंद होने से मंत्री की परियोजना अधर झूल में अटक गई है। अब यह कार्य 2019 अक्टूबर तक पूरा नहीं होगा।