सोहना आईटीआई की सुरक्षा करेंगे 32 सीसीटीवी कैमरे

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 11:44 AM (IST)

फरीदाबाद(ब्यूरो): फरीदाबाद से सटे सोहना आईटीआई की सुरक्षा व्यव्यथा को चाक चौबंद करने के लिए 10 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। आईटीआई परिसर में 24 घंटे बिजली सप्लाई को चालू रखने के अलावा सीसीटीवी कैमरे और तार फेंसी कराई गई है। ताकि यहां होने वाली चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सके

सोहना आईटीआई में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा करीब 10 लाख रुपये सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च किए गए हैं। आईटीआई परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के अलावा यहां पर 24 घंटे बिजली की सप्लाई को दुरूस्त करने के लिए सोलर लाइट की सुविधा चालू की गई है। इसके अलावा आईटीआई की चार दीवारी पर तार फेंसी लगाई गई है।

आईटीआई में बने दो अलग-अलग भवन परिसर को सीसीटीवी कैमरे की जद में कैद करने के लिए 32 कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे आईटीआई के मुख्य गेट से लेकर समूचे खाली मैदान और भवनों पर नजर रखी जा रही है। आईटीआई में 24 घंटे बिजली की सुविधा रखने के लिए 7 लाख रुपए में सोलर लाइट लगाई गई है। इसके अलावा 20 मरकरी लाइट लगाई गई हैं। ताकि रात के समय में एक सौ मीटर की दूरी तक आईटीआई परिसर दूधिया रोशनी से जगमगाता रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static