सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए सड़क पर उतारे कर्मचारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 10:51 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो): शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए इको ग्रीन कंपनी ने 500 अतिरिक्त कर्मचारी सड़कों पर उतारकर सफाई व्यवस्था शुरू करवाई। उधर नगर निगम के सफाई कर्मचारी 12 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि पुराने कर्मचारियों को वापस काम पर रखा जाए तभी वह हड़ताल खत्म करेंगे।

उधर कंपनी  प्रबंधन का कहना है कि वह निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने पर विचार कर सकते हैं लेकिन बगैर किसी यूनियन के हस्तक्षेप के। लोगों को कंपनी की नीतियों के अनुसार काम करना होगा। शुकव्रार को 500 अतिरिक्त कर्मचारियों को बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी जोन में लगाया गया था।

सुबह 7 बजे से कर्मचारियों ने बल्लभगढ़ के तिगांव रोड, मेन  मार्केट, मोहना रोड, 100 फुटा रोड, ओल्ड फरीदाबाद में सेक्टर 16, सेक्टर 15 ए डीसी रेजीडेंस एरिया आदि पर सफाई अभियाान चलाया। कंपनी के सीनियर चीफ आपरेटिंग आफिसर रवि त्रिवेदी ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर पूरे शहर में अभियान चलाया गया। यदि आगे भी जरूरत होगी तो कंपनी काम कराने को तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static