Haryana: विधायक मूलचंद शर्मा के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी.. कर्मचारियों की समझदारी से टला हादसा
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 12:22 PM (IST)
फरीदाबाद(अनिल राठी): हरियाणा के पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा के सेक्टर-2 स्थित 'मिलन' रेस्टोरेंट में कल रात भीषण आग लग गई। घटना के वक्त रेस्टोरेंट में ग्राहकों और कर्मचारियों की मौजूदगी के कारण हड़कंप मच गया। हालांकि, दमकल विभाग और कर्मचारियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कल रात करीब 9 बजे की है। आग रेस्टोरेंट के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किचन में लगी। बताया जा रहा है कि किचन की चिमनी मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। चिमनी के पाइपों में जमा तेल और चिकनाई की वजह से आग की लपटें तेजी से ऊपरी मंजिल तक पहुँच गईं और धुआं निकालने वाली मशीन को भी अपनी चपेट में ले लिया।

कर्मचारियों की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई
आग लगते ही रेस्टोरेंट के स्टाफ ने साहस का परिचय दिया। कर्मचारियों ने तुरंत सबसे पहले बिजली की मुख्य सप्लाई को काटा ताकि करंट न फैले। मौके पर मौजूद फायर सिलेंडरों (अग्निशमन यंत्रों) का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की।कुछ कर्मचारी ऊपरी मंजिल पर पहुँचे और वहां फैल रही आग को बुझाने में जुट गए।
एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति काबू में
घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों और रेस्टोरेंट स्टाफ के साझा प्रयासों से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

कोई जनहानि नहीं
राहत की बात यह रही कि इस पूरे हादसे में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। आग के कारण किचन का कुछ सामान और मशीनें जरूर जल गई हैं, लेकिन समय रहते कार्रवाई ने एक बड़े नुकसान को रोक लिया।