हैड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत, बाइक पर सवार होकर जा रहा था ड्यूटी

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 11:19 AM (IST)

रतिया (झंडई) : शहर थाना में तैनात हैड कांस्टेबल जसवीर सिंह की सिरसा जिले में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक पुलिस कर्मचारी का आज उसके पैतृक गांव जगमालवाली में अंतिम संस्कार कर दिया गया और पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें सलामी पेश कर श्रद्धांजलि भेंट की।

जानकारी अनुसार सिरसा जिले के जगमालवाली गांव निवासी हैड कांस्टेबल जसवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से शहर थाना में तैनात था। बताया गया है कि वह अपने गांव जगमालवाली से रतिया थाने में ड्यूटी पर बाइक पर सवार होकर आ रहा था और जैसे ही वह रोड़ी के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। लोगों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन वहां से उसे सिरसा रैफर कर दिया गया, जहां वीरवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static