नशा व आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए थाना प्रभारी ने बुलाई बैठक

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 08:31 AM (IST)

रतिया (झंडई): सदर थाना प्रभारी कपिल सिहाग ने रतिया क्षेत्र में नशा व अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने तथा लंबित शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने को लेकर शनिवार को बीट अधिकारियों व चौकी प्रभारियों की विशेष बैठक ली। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को शिकायत से संबंधित मामलों में परेशानी नहीं होनी चाहिए और ऐसे मामलों पर तुरन्त कार्रवाई होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह के विशेष दिशा-निर्देश हैं कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में नशे की तस्करी नहीं होनी चाहिए सभी बीट अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। इस अवसर पर बीट अधिकारी राधेश्याम, गुरपाल सिंह, ज्योति प्रसाद, महेन्द्र सिंह, सुभाष चन्द्र व अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static