नशे की लत से बेटे की मौत, पिता बोले- कश्मीर जाकर आतंकवादी बनूंगा...

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 09:35 PM (IST)

फतेहाबाद : फतेहाबाद में नशे की ओवरडोज़ से 20 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक अमन मित्तल के पिता मुकेश मित्तल का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पुलिस प्रशासन और स्थानीय तंत्र पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते नजर आते हैं। उनका कहना है कि शहर में खुलेआम नशा बिक रहा है, फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।

मुकेश मित्तल ने दावा किया कि उनके बेटे के पास से सीरिंज और नशे के कैप्सूल मिले थे, जिससे उन्हें शक है कि उसकी मौत ओवरडोज़ के कारण हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय स्तर पर नशे का कारोबार पुलिस की जानकारी में होते हुए भी जारी है। वीडियो में वे भावनात्मक अवस्था में पुलिस अधिकारियों पर मिलीभगत तक का आरोप लगाते दिखे।

PunjabKesari

2 लोग हिरासत में

परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अमन के चाचा सुनील मित्तल के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। जिनमें दीप मेडिकल के संचालक रोहित कुमार और सुखपाल उर्फ बब्बू शामिल हैं। दोनों पर अवैध रूप से नशे से जुड़े पदार्थ उपलब्ध कराने का आरोप है।

परिजनों की निष्पक्ष जांच की मांग

मामले ने शहर में नशे के नेटवर्क और उसकी रोकथाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का कहना है कि वे चाहते हैं कि पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे और नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static