अनियमितताओं की शिकायत पर कन्हड़ी की सरपंच निलम्बित

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 01:45 PM (IST)

टोहाना(विजेंद्र): गांव कन्हड़ी में गली निर्माण, श्मशान भूमि में चारदीवारी ऊंची करने व शैड निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत, पंचायती जमीन पर कब्जे के आरोप तथा जांच कार्य में सहयोग न करने पर कन्हड़ी की सरपंच प्रीति को निलम्बित कर दिया गया। गांव कन्हड़ी के मनोज कुमार द्वारा सी.एम. विंडो में शिकायत दी गई थी कि एक गली के निर्माण के दौरान निर्माण साामग्री कम डाली गई। पंचायती राज के उपमंडल अभियंता द्वारा इस शिकायत की जांच के बाद गली के दोबारा निर्माण का निर्णय लिया गया था लेकिन एक साल बीतने पर भी कोई कार्य नहीं किया गया।

इसके अलावा राजकुमार की शिकायत अनुसार गांव की श्मशान भूमि में चारदीवारी ऊंची करने, मार्ग का निर्माण व शैड निर्माण में भी भारी अनियमितता की गई व हरे पेड़ काटे गए। जांच कार्य करने गए पंचायती राज के उपमंडल अभियंता व खंड पंचायत विकास अधिकारी को जांच कार्य में कोई सहयोग न करने पर इन अधिकारियों ने इस जांच को किसी अन्य जांच एजैंसी से करवाने की सिफारिश की थी। इसके अलावा मनोज द्वारा सी.एम. विंडो में की गई शिकायत अनुसार सरपंच ने अपना मकान पंचायती जमीन पर कब्जा करके बनाया है। इस बारे में खंड पंचायत विकास कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सरपंच के निलम्बन का आदेश जारी कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static