राम के नाम पर वोट मांग बुरे फंसे अशोक तंवर, चुनाव आयोग पहुंची शिकायत

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 06:29 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): सिरसा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ अशोक तंवर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने अशोक तंवर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगया है। सामाजिक कार्यकर्ता धीरज बाबा ने कहा कि शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा 14 घंटे में संज्ञान नहीं लिया गया तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। 

PunjabKesari

सिरसा लोकसभा से बीजेपी की उम्मीदवार डॉक्टर अशोक तंवर ने बीते दिनों टोहाना में एक प्रेस वार्ता की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाला जाने वाला वोट प्रभु श्री राम के चरणों में जाएगा। इसके बाद टोहाना के सामाजिक कार्यकर्ता धीरज गाबा के द्वारा चुनाव आयोग को इस मामले में सी विजिल के माध्यम से शिकायत की है। 

PunjabKesari

 धीरज गाबा का कहना है धार्मिक भावनाओं को भड़काकर अशोक तंवर लोगों से वोटो की अपील कर रहे हैं। इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। धीरज गाबा ने कहा कि आज उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है और अगर चुनाव आयोग 24 घंटे में इस मामले में संज्ञान नहीं लेता तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static