शराब के ठेके बंद, फिर भी मिल रही डबल रेट पर

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 02:59 PM (IST)

जाखल : शराब के ठेकों के न खुलने से जाखल में जहां शराब ब्लैक में लोगों को मिल रही है, वहीं शराब के आदि आसानी से शराब ने उपलब्ध न होने के चलते मैडिकल नशे से नशे की पूर्ति करने को मजबूर हो रहे है। 

मैडीकल नशा व ब्लैक में शराब बेचने वालों की चांदी
लॉकडाउन में सरकार द्वारा शराब के ठेके पूर्णतया बंद रखने के निर्देशों के चलते जहां सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। वहीं शराब के शौकीन लोगों को ब्लैक में शराब खरीदनी पड़ रही है। यही नहीं नशे के आदि लोगों को जब शराब ठेके पर नहीं 
मिलती तो ऐसे लोग साथ लगते मैडिकल स्टोर से मैडिकल नशा खरीद नशे की पूर्ति करते है। 

100 रुपए की देसी की बोतल 200 रुपए में 
शराब खरीदने वालों की मानें तो शराब के ठेके बंद होने के चलते उन्हें साथ लगते पंजाब के ठकों व अन्य जगहों से 100 रुपए वाली देसी शराब की बोतल 200 रुपए में खरीदनी पड़ती है। 

क्‍या कहते हैं शराब ठेकेदार
रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शराब के ठेके का संचालक रघुवीर सरकार से शराब के ठेके खोलने की इजाजत देने की गुहार लगाते हुए बताते हैं कि वो साल से लाखों रुपय का नुकसान झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शराब के ठेकों का भी अन्य दुकानों के साथ खोलने व बंद करने का समय निर्धारित करना चाहिए।

क्‍या कहते हैं एक्साडज कमिश्नर
जिला फतेहाबाद आबाकारी एवं काराधान आयुक्त पी.के. शास्त्री बताते हैं कि मरकार के दिशा निर्देशानुसार ही ठेके बंद किए हुए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static