नशा तस्करों ने नाकाबंदी तोड़ पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 12:10 PM (IST)

रतिया (झंडई): शुक्रवार देर सायं एक कार पर सवार नशा तस्करों ने फतेहाबाद रोड पर पुलिस द्वारा लगाए गए नाके को तोड़ दिया और तस्करों का पीछा करने पर पुलिस गाड़ी के बीच टक्कर मार दी। इस टक्कर में जहां गाड़ी पर सवार अनेक पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए, वहीं पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने नाका तोडऩे वालों का पीछा कर मुस्तैदी से ही कार को काबू कर लिया और 2 तस्करों को 9 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पैशल स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक देवी लाल के अलावा हैड कांस्टेबल विनोद कुमार, रोशन लाल, राम अवतार व चालक ई.एच.सी. राधेश्याम आदि सरकारी गाड़ी लेकर फतेहाबाद रोड पर नशे की रोकथाम के लिए नाकाबंदी कर खड़े थे तो इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से एक सफेद रंग की कार तेज गति से आते हुए नजर आई। इ स दौरान कार चालक को सहायक उप निरीक्षक ने रुकने का संकेत दिया तो कार चालक ने गाड़ी को ओर तेज गति से भगा लिया और नाकाबंदी पर खड़ी पुलिस की गाड़ी को साइड मारते हुए फरार हो गए। उपरोक्त गाड़ी की टक्कर लगने से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
नाकाबंदी तोड़कर जब कार सवार युवक गांव हमजापुर की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा तस्करों का पीछा किए जाने के बाद कुछ ही दूरी पर कार चालक का अपनी कार से नियंत्रण खो जाने के कारण उपरोक्त कार गांव हमजापुर की फिरनी पर लगे कीकर के पेड़ से ही टकरा गई। पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार में सवार 2 युवकों को काबू कर लिया जिनकी पहचान सौरभ निवासी फतेहाबाद व मोहित शक्ति नगर फतेहाबाद से हुई है। गाड़ी की तलाशी के दौरान करीब 9 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने के अलावा धारा 279, 336, 427, 114, 18सी व एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।