Tohana: किशोरी से गैंगरेप और सुसाइड करने का मामला, पुलिस ने 2 आरोपी ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 23, 2025 - 05:12 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : उपमंडल के एक गांव में किशोरी से गैंगरेप और सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी फतेहाबाद सिद्धांत जैन ने टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में कही। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा दो लोगों को काबू किया गया है जो भी आगे जांच में नाम आएंगे। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

एसपी ने कहा कि डीएनए मिलान करने के लिए भेजा गया है, जिसके अनुसार जो भी रिपोर्ट आएगी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की ओर से शव लेने से इनकार के प्रश्न पर एसपी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इसके लिए वर्ष 2025 में कानून भी बनाया गया है कि हरियाणा ऑनरेबल डिस्पोजल ऑफ डेड बॉडी एक्ट जिसके तहत शव का सम्मान जनक निष्पादन होना चाहिए। यह सभी की जिम्मेदारी है। 

बता दें कि उपमंडल के एक गांव से नाबालिग लड़की का 2 लड़कों द्वारा गैंगरेप किया गया था, जिसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी और उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया और उसकी मौत हो गई। इस दौरान जांच में किशोरी का 3 माह का गर्भवती होना पाया गया, जिसमें बच्ची की मौत हुई मिली। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस द्वारा मृतक किशोरी की बच्ची का आरोपियों से डीएनए मिलान किया जाएगा जिसके बाद अन्य आरोपियों को भी काबू करने की बात कही जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static