आंदोलन को 11 महीने पूरे होने पर किसानों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 04:07 PM (IST)

टोहाना (सुशील): तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान 11 महीने से दिल्ली सीमाओं पर बैठे हैं, जिसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने तीन घंटे प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया। किसानों ने लखीमपुर घटना मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे व उनकी गिरफ्तारी की मांग के लिए एसडीएम चिनार चहल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। 

इससे पूर्व किसानों ने हिसार रोड स्थित टाउन पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया व अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। किसान हाथों में झंडे लेकर पैदल लघुसचिवालय तक पहुंचे, जहां किसानों ने केंद्र सरकार व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसान नेता रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली में धरने के 11 महीने पूरे होने पर ज्ञापन देने की कॉल आई थी, जिसके तहत केंद्रीय राज्य मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बर्खास्त करने की मांग की गई है। ढिल्लों ने बताया कि जब तक सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी किसान अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static