सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 10:59 AM (IST)

फतेहाबाद (मदान) : बीघड़ हैड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने का समाचार है। मृतक की पहचान पाला राम निवासी गांव ढांड के रूप में हुई। इस संबंध में मृतक के बेटे ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज करवा दिया है। शिकायतकत्र्ता रमेश निवासी गांव ढांड ने पुलिस को बताया कि उसके पिता पाला राम ने जमीन ठेके पर ली हुई है और वह दोनों बीती रात गेहूं की फसल में पानी लगा रहे थे।

इस दौरान उसके पिता बीघड़ हैड से बनावाली जाने वाली सड़क के साथ कच्चा पानी का नाला संभालने के लिए सड़क पर पहुंचे तो बनावाली की तरफ से एकदम आए अज्ञात कार के चालक ने वाहन को तेज गति से चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मारी, जिससे उसके पिता बहते नाले में गिर गए और मौके पर ही इनकी मौत हो गई। सदर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static