वर्ल्ड रिकॉर्डधारी सोनी चौरसिया बच्चों को सिखाएंगी कथक

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 01:04 PM (IST)

फतेहाबाद (ब्यूरो): लगातार 126 घंटे कथक नृत्य करके वल्र्ड गिनिज बुक में स्थान पाने वाली, भारतह्य सरकार द्वारा विभिन्न सम्मान से सम्मानित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चहेती व वाराणसी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता दूत की ब्रांड अम्बैसेडर सोनी चौरसिया गुरुवार को फतेहाबाद के पुलिस लाइन स्थित डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में पहुंची। यहां पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण शर्मा व स्टाफ सदस्यों ने उनका स्वागत किया। डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में आज से लड़कियों के लिए 2 दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

वाराणसी की ब्रांड अम्बैसेडर सोनी चौरसिया डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्राओं को 2 दिन तक कथक सिखाएंगी। प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने बताया कि सोनी चौरसिया को इतनी कम उम्र में वाराणसी सरकार द्वारा कई बार अलग-अलग कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। बच्चे किताबों में पढ़कर अपने आदर्श निर्धारित करते हैं जोकि अच्छी बात है परंतु हमें ऐसी महान शख्सियतों से उन्हें रू-ब-रू करवाते रहना चाहिए ताकि उन्हें जीवंत उदाहरण मिल सके। प्रधानाचार्य ने बताया कि वे समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है कि उनका यह कदम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static