65 युवाओं ने किया रक्तदान

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 05:41 PM (IST)


गुडग़ांव, ब्यूरो: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन भी गुडग़ांव गांव स्थित सैनी धर्मशाला में किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और रक्तदान किया।

परिषद के विभाग संयोजक गौरव कटारिया ने बताया कि शिविर में कुल 65 यूनिट रक्तदान युवाओं द्वारा किया गया। सेवा सप्ताह के दौरान संस्था का यह आखिरी कार्यक्रम था। इससे पूर्व श्रमदान, कोरोना जागरुकता अभियान आदि गतिविधियां भी की गई। रक्तदान शिविर के साथ युवा सेवा सप्ताह का समापन हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से ममता यादव सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरुरत है ताकि देश व समाज उन्नति कर सके और भारत के विश्व गुरु बनने का उनका स्वप्र पूरा हो सके। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के योगेश, श्याम तोमर, दिवाकर, रंजनी, लोकेश, संजोली, महिमा, अंजली, सिद्धार्थ आदि का सहयोग रहा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static