चुनाव तहसीलदार व सहायक के खिलाफ एसीबी ने की चार्जशीट पेश

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 08:00 PM (IST)

 गुड़गांव, ब्यूरो : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम ने शनिवार को भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में आरोपी चुनाव तहसीलदार व उनके सहायक के खिलाफ स्थानीय अदालत में चार्जशीट पेश की। आरोपियों को 13 नवंबर 2025 को रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

 

दरअसल, एसीबी को गुरुग्राम के चुनाव तहसीलदार रोहित सुहाग व उनके सहायक सौरभ के खिलाफ राहुल बाली ने शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया कि दोनों ने उनसे 2024 के विधानसभा चुनाव में उपयोग की गई गाड़ी के बिल के भुगतान के लिए जरूरी एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी करने के नाम पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर एसीबी ने 13 नवंबर 2025 को रोहित सुहाग को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया था। गिरफ्तारी के साथ ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। चुनाव विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मंजूरी दी था। जिसके बाद राज्यपाल के आदेश से उन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ सभी जांच आदि करके एसीबी की टीम ने अब रोहित सुहाग, तहसीलदार (चुनाव कार्यालय गुरुग्राम) और उनके सहायक सौरभ के खिलाफ स्थानीय अदालत में चालान (चार्जशीट) दाखिल कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static