अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अनाज मंडियों का किया दौरा
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 07:12 PM (IST)

नूंह, (ब्यूरो): परिवहन विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अशोक खेमका शनिवार को रबी फसल खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा व खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए जिला की अनाज मंडियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नूंह, तावड़ू, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना अनाजमंडियों का दौरा कर गेहूं व सरसों फसल की आवक व खरीद प्रबंधों का निरीक्षण किया।
एसीएस सबसे पहले तावड़ू अनाजमंडी पहुंचे और वहां विभिन्न खरीद एजेंसियों से रबी फसलों की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान खरीद एजेंसियों ने फसल खरीद, लिफ्टिंग, किसानों को अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं और किसानों को भुगतान आदि विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। एसीएस डॉ अशोक खेमका ने गेहूं खरीद कर रही सभी एजेंसियों के अधिकारियों को किसानों को समय पर फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने फसल बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की और उनसे पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद सीजन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, अगर कोई किसान आपके पास कोई समस्या लेकर आता है तो तुरंत उसका समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों व आढ़तियों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही उनका समाधान किया। सभी मंडियों में सफाई व्यवस्था, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं बेहतर रहनी चाहिये। इस दौरान उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, एसडीएम अश्वनी कुमार व मार्केट कमेटी के सचिव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।