प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, पहला केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 11:41 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): मिलेनियम सिटी में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम में प्रदूषण का पहला मामला दर्ज किया है। खास बात यह है कि साइबर सिटी के सेक्टर-10 थाना में प्रदूषण एक्ट के तहत एग्जिक्यूटिव इंजीनियर की शिकायत का पहला मामला दर्ज किया गया है। 

गुरुग्राम के सेक्टर-10 में एक निजी स्कूल के सामने कचरा जलाने के मामले में प्रदूषण फैलाने के तहत मामला दर्ज हुआ है। एग्जिक्यूटिव इंजीनियर आनंद सिंह राठी की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने बताया कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त है।

 गुरुग्राम में किसी तरह से प्रदूषण फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी। जो व्यक्ति कचरा और कूड़ा जलाएगा उसके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया जाएगा। बता दें कि गुरुग्राम में भी पहला ऐसा मामला दर्ज किया गया है, जो प्रदूषण फैलाने के आरोप में दर्ज हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static