बूंदी में मौलाना के बयान से जब बढ़ी थी अशांति तब अक्षय ने निकाली थी शांति के लिए यात्रा

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 08:32 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो: राजस्थान में विधान सभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अब कई कार्यक्रम हो रहे हैं. बूंदी के akshay hada 15 सितम्बर को शहर में शौर्य जागरण यात्रा निकाल रहे हैं. अक्षय विश्व हिन्दू परिषद के नेता है. जब पांच जून 2022 को मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर ने बूंदी में भड़काऊ बयान दिए थे, उसके बाद से बूंदी में अशांति का माहौल बन गया था. मगर उस बीच में खुद अक्षय हाड़ा ने उतरकर एक शांति की यात्रा निकाली। बूंदी के चौथ माता जी के मंदिर में 110 मीटर लम्बी चुंदडी बूंदी का भ्रमण कर चढ़ाई। सभी हिंदू वर्णों के महिलाओं, पुरुष और बच्चों ने भीषण गर्मी के बावजूद इसमें भाग लेके हिंदू धर्म में एकता का जीवित प्रमाण प्रस्तुत किया और मौलनाओ की दी गयी ऊग्र धमकियों का हिंदू धर्म की रीत अनुसार शांति से अपना जवाब दिया। उस समय बूंदी में बड़ी संख्या में लोगों ने अक्षय हाड़ा का साथ दिया था. मौलाना के बयान के बाद से बूंदी में लोग शांति के लिए अक्षय का समर्थन कर रहे हैं. अब एक बार फिर से बूंदी में शौर्य जागरण यात्रा निकाल कर शांति का सन्देश देने की तैयारी है. 

 

यह था पूरा मामला 

मौलाना मुफ्ती नदीम ने कहा था कि अगर प्रशासन हमारे मोहम्मद पैगंबर  के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं करेगा और एक्शन नहीं लेगा तो मुस्लिम समाज रिएक्शन करना भी जानता है. उन्होंने बूंदी  शहर और देश के मुसलमानों को उकसाते हुए कहा था कि  हमने जब जब भी किसी के खिलाफ आवाज उठाई है तो वह बचा नहीं है. बयान देने के दौरान वहां पर पुलिस भी मौजूद थी. जब यह बयान सबके सामने आया तो इसपर बवाल मच गया. 

 

शांति की हुई थी पहल 

मौलाना के बयान को लेकर विहिप ने विरोध जताया था. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कार्रवाई की मांग की थी. अक्षय हाड़ा ने उसपर मुखर होकर अपनी बात रखी थी. जिसके बाद वो मौलाना गिरफ्तार भी हुआ था. मगर, उसे दूसरे दिन भी छोड़ दिया गया था. इसके कुछ दिन बाद ही उदयपुर में कन्हैया लाल के साथ कांड हुआ था. बूंदी में शौर्य जागरण यात्रा का बड़ा महत्व है. क्योंकि, यहां से बारां और कोटा तक एक बड़ा संदेश देने की तैयारी है। यहां पर लोगों को मजबूत करने के लिए काम किया जायेगा। यहां पर कोई जातिगत समीकरण मायने नहीं रखता है। यहां पर बस इनके बीच में काम करने वाला होना चाहिए। इस लिए यहां के लोगों ने अक्षय को अपना समर्थन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static