भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के बीच स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द, 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहने के आदेश

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भारत की पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद हरियाणा में सभी मेडिकल अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। मेडिकल अधिकारियों को 24×7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए रहने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही सभी कर्मचारियों को 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहने के आदेश भी दिए गए हैं। इसको लेकर गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर अलका सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश भी जारी किये।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दअरसल हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा की अगले आदेशों तक किसी भी प्रकार की छुट्टियां रद्द की जाती हैं और सभी कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहें। कोई भी कर्मचारी-अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा न ही अवकाश पर रहेगा। जारी किए आदेश में कहा गया है कि किसी भी प्रकार के अवकाश के आदेशों को स्वीकृत न किया जाए। अगर स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी और कर्मचारी को अवकाश पर जाना है, तो स्वास्थ्य महानिदेशक से अनुमति लेनी होगी।

 

गुरुग्राम के सीएमओ ने प्राइवेट अस्पताल के साथ भी बैठक की है। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल को भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहे। ऑक्सीजन, इमरजेंसी मेडिसिन समेत तमाम एमरजेंसी सर्विसेज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static