हाइड्रा चढ़ने से बुजुर्ग महिला का पैर कटा
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 08:01 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो: सोहना शहर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के पैर पर हाइड्रा का टायर चढ़ने से उसका पैर कट गया। इस संबंध में महिला की शिकायत पर पुलिस ने हाइड्रा चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।
मंडावर गांव निवासी महिला बर्फी (67 वर्ष) ने सोहना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 27 मार्च को वह सोहना के चेतना अस्पताल में कमर दर्द की दवा लेकर 11 बजे वापस घर जा रही थी। जब वह बस स्टैंड के पास सड़क पार कर रही थी तो एक हाइड्रा तेज गति से चलकर आ रही थी। ड्राइवर लापरवाही से हाइड्रा को चलाते हुए लाया और उसके पैर पर टायर चढ़ा दिया, जिससे उसका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद घायल महिला को सोहना नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से परिजनों ने उसे उपकार अस्पताल सोहना में एडमिट कराया। डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला के पैर के पंजे को काट दिया। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।