Platinum Industries: भारतीय स्तर पर बिकने वली तीसरा सबसे बड़ी PVC stabilizer कंपनी बनी

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 08:23 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : Platinum Industries Limited आज के समय में एक बेहद ही प्रभावशाली कंपनी बन गयी है। भारत तथा अन्य देशों में यह काफी विकसित हुआ है। इसका मुख्य कारण PolyVinyl Chloride (PVC) तथा Chlorinated Polyvinyl Chloride (CPVC) stabilizer के Additives & lubricants है। इसके अलावा भी विभिन्न प्रकार के उत्पाद Platinum Industries तैयार करती है जिसमें PVC Profile , PVC Fitting और Cables , SPC फर्श टाइल्स, पैकेजिंग सामग्री आदि में प्रयोग किए जाते हैं। Platinum Industries भारत में PVC stabilizer के बिक्री दर में तीसरे स्थान पर है तथा इस चीज की पुष्टि CRISIL रिपोर्ट से हुई है।

 

 

Platinum Industries का मुख्य उद्देश्य सिसा युक्त (with lead) उत्पाद को दूर करके सिसा मुक्त (lead free) विकल्पों के साथ बदलने का प्रयास है। जिससे कि पर्यावरण और मनुष्य का स्वास्थ्य दोनों ही खराब ना हो। Platinum Industries भारतीय स्तर पर एक बेहद ही सक्रिय एवं अपने कार्य को लेकर पूरी तरह से कौशल पूर्ण है। Platinum Industries के वर्तमान समय में भारत भर में कुल 12 वितरण केंद्र हैं।

 

आइये जानते हैं PVC stabilizer क्या है

PVC stabilizer एक रासायनिक योजक (chemical compound) है जिसका उपयोग PVC आधारित उत्पादन में PVC के अस्तित्व को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह स्टेबलाइजर भौतिक गुणों के नुकसान का सामना कर सकता है। यह UV b exposure के कारण PVC के गिरावट को भी रोकता है। हाल ही में PVC उद्योग के अंदर प्राथमिकताओं का उल्लेख बन गया है, खासकर पीने वाले पानी वितरण में। ज्यादातर सिसा आधारित PVC stabilizer का उपयोग अपने काम के लिए किया जाता था लेकिन उससे स्वास्थ्य संबंधित तमाम तरह की बिमारी चिंता का विषय बनती थी। इसी कारण से.. उद्योग के संरचना में परिवर्तन किया गया है|

 

PVC stabilizer एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें सीसे से जुड़े स्वास्थ्य जोखिम कुछ भी नहीं है। पर्यावरण और सुरक्षा प्रोफाइल के कारण ही आज भारतवर्ष में इतनी लोकप्रियता हासिल की है।

 

Platinum Industries ने उद्योग बदलाव के महत्व को पहचाना है। तथा धीरे-धीरे सिसा आधारित stabilizer से Calcium Zinc आधारित और Calcium Organic आधारित stabilizer में बदलाव किया है।

 

इस बदलाव ने Platinum Industries Limited को एक अलग पहचान दिलायी। मौजूद बाज़ार की माँगों ने भी इन्हें वृद्धि करायी, जिसके वजह से आज यह कंपनी PVC stabiliser को बेचने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। तथा मौजूदा बाजार की मांगों में भी वृद्धि करायी जिससे आज यह कंपनी कि PVC stabilizer बिकने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है।

 

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कंपनी का भविष्य आने वाले समय में बेहद ही उज्जवल एवं सफलता पूर्ण होगा क्योंकि दिन प्रतिदिन Platinum Industries के उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है। तथा इसके राजस्व वृद्धि में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन्होंने अपने लक्ष्य को निर्धारित करके मार्केट में अपनी अलग पहचान बनायी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static