HTET Exam को लकेर बड़ी खबर!  पंजीकरण की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, जल्द ऐसे करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 09:44 PM (IST)

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए जल्द ही आवेदन विंडो बंद करने वाला है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर, 2024 है।

आवेदन सुधार लिंक 15 से 17 नवंबर तक सक्रिय रहेगा।  हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 और 8 दिसंबर, 2024 को होने वाली है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में पेपर 1 और दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 परीक्षा में शामिल है।
 
पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं। पीजीटी पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ बी.एड. या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। टीजीटी आवेदकों को संबंधित विषय में ग्रेजुएट के साथ-साथ बी.एड. की डिग्री की आवश्यकता होती है। 

पीआरटी पदों के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं) पास होना चाहिए या दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में होना चाहिए। इसके अतिरिक्त,  हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है।


कैसे करें आवेदन?

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in/home) पर जाएं।  
  • इसके बाद होमपेज पर, एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें, फिर सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी ले लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static