अब टेरीग्राम में सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई-332 खतरे के निशान के हुई पार

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 07:29 PM (IST)

गुड़गांव,  (ब्यूरो):  बुधवार के ग्वाल पहाडी की एक्यूआई 332 खतरे के निशान के पार रही। जबकि वीरवार को टेरीग्राम की हवा- 332 खतरे के निशान के पार रही। जबकि सेक्टर-51 की एक्यूआई-257 व विकास सदन की एक्यूआई-257 आरेंज जोन में रही। लगातार एक के बाद एक क्षेत्र की बिगड रही आबोहवा के कारण अब लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

 

 

चिकित्सकों ने लगातार खराब हवा का सामना कर रहे लोगों को सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की। इसे लेकर जगह जगह खराब हवा को लेकर कानून भी बनाए जाने की मांग की जा रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार आगजनी व धूल आदि उडने की निगरानी की जा रही है। प्रशासन की टीमें लगातार पानी के छिडकाव के साथ शहर के कल कारखाने पर नजर रही रही है। लगातार बिगडती आबो हवा को लेकर विशेषज्ञों की सलाह है कि घर से बाहर निकलने, दौडने व जिम करने से से अभी लोगों को परहेज करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static