बीडब्ल्यूए रिपोर्ट से सामने आई तस्वीर, 97 स्टार्टअप्स के साथ भारत के वेब3 रिवॉल्यूशन का नेतृत्व कर रहा है कर्नाटका
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 04:31 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो : देश के अग्रणी वेब3 एसोसिएशन ‘भारत वेब3 एसोसिएशन’ (बीडब्ल्यूए) ने ‘इंडियाज वेब3 रिवॉल्यूशन: ए कम्पेंडियम ऑफ वेब3 फर्म्स लेड बाय इंडियन इनोवेटर्स’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत में वेब3 टेक्नोलॉजी के प्रभावों पर प्रकाश डाला गया है। रिपोर्ट में वेब3 सेक्टर की 400 से ज्यादा अग्रणी कंपनियों को शामिल किया गया है। इसमें भारत की डिजिटल इकोनॉमी को गति दे रही विविधता एवं इनोवेशन को सामने रखा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कम्पेंडियम में शामिल की गई 422 कंपनियों में करीब 70 प्रतिशत (290) कंपनियों का मुख्यालय भारत में है। भारत के अंदर कर्नाटका 97 कंपनियों के मुख्यालय के साथ हब के रूप में सामने आया है। इसके बाद 47 कंपनियों के मुख्यालय के साथ महाराष्ट्र और 20 कंपनियों के मुख्यालय के साथ तेलंगाना का स्थान है। क्रमश: 19 और 16 कंपनियों के मुख्यालय के साथ हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने भी शीर्ष 5 में जगह बनाई है।
सबसे ज्यादा कंपनियों के साथ ब्लॉकचेन सर्विसेज सॉल्यूशंस ने शीर्ष वेब3 वर्टिकल के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। 79 कंपनियां विभिन्न उद्योगों के लिए ब्लॉकचेन से संबंधित सॉल्यूशंस विकसित कर रही हैं। इसके बाद वीडीए एक्सचेंजेज एवं ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स और ब्लॉकचेन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनीज दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं। इन वर्टिकल्स में क्रमश: 42 एवं 36 कंपनियां काम कर रही हैं। क्रमश: 28 और 25 कंपनियों के साथ डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस और गेमिंग एंड एंटरटेनमेंट ने भी शीर्ष 5 वर्टिकल्स में जगह बनाई है।
रिपोर्ट को लेकर भारत वेब3 एसोसिएशन के चेयरपर्सन दिलीप चेनॉय ने कहा, ‘वेब3 सेक्टर की विविधता और भारत के डिजिटल भविष्य को प्रभावित करने की इसकी क्षमता को ध्यान में रखते हुए हमारी रिपोर्ट का उद्देश्य इस सेक्टर के सैकड़ों स्टार्टअप्स की व्यापक समीक्षा करना है, जो डीईएफआई, ब्लॉकचेन सॉल्यूशंस एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर, एसेट टोकनाइजेशन, मेटावर्स, गेमिंग, मीडिया और वेब3 एडवाइजरी सर्विसेज के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस रिपोर्ट के माध्यम से हमें उम्मीद है कि भारत के साइलेंट वेब3 रिवॉल्यूशन में योगदान दे रहे स्टार्टअप्स की ओर ध्यान आकर्षित होगा। साथ ही यह रिपोर्ट निवेशकों, उद्यमियों और नीति निर्माताओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण संसाधन की तरह काम करेगी, जिससे उन्हें भारत में वेब3 की क्षमता के बारे में ज्यादा जानने में मदद मिलेगी।’
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में विविधता से पूर्ण और तेजी से विकास कर रहा वेब3 इकोसिस्टम है, जिसमें 400 से ज्यादा कंपनियां हैं, जो ब्लॉकचेन डेवलपमेंट, नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी), मेटावर्स, गेमिंग और डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (डीईएफआई) के क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ काम कर रही हैं। यह परिदृश्य वेब3 सेक्टर में भारत की बढ़ती मौजूदगी एवं इनोवेशन को रेखांकित करता है।