कैल्कॉम विजन ने नौ महीनों के लिए अपने अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की :  सुशील कुमार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 05:14 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : कैल्कॉम विजन लिमिटेड (BSE: 517236) ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए अपने अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में इसका परिचालन राजस्व (कमाई) 9.25% बढ़कर 44.66 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 40.88 करोड़ रुपये था। कैल्कॉम विजन भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (ईएमएस) और ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग (ओडीएम) कंपनियों में से एक है। यह एलईडी लाइट, बैटन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उत्पादन करती है।

 

कंपनी के राजस्व में महत्वपूर्ण वृद्धि उसके रणनीतिक फोकस को दर्शाती है, जिसमें एलईडी बैटन के उत्पादन में बढ़ोतरी, बल्ब उत्पादन प्रक्रिया का स्वचालन, और सोलर लाइट के क्षेत्र में कदम रखना शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया है, जिससे उत्पादन में और सुधार हुआ है। इसके साथ ही, अपनी मार्केटिंग रणनीति को बेहतर बनाकर कंपनी नए ग्राहकों को जोड़ने और नए बाजारों का विस्तार करने में सक्षम होगी।

 

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में इसका कर पश्चात लाभ (पीएटी) सालाना 747.53% बढ़कर 0.31 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 0.036 करोड़ रुपये था।

 

कैल्कॉम विजन लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुशील कुमार मलिक ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के प्रदर्शन के बारे में कहा, "हमने कंपनी के इतिहास में तीसरी तिमाही में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। बिक्री, राजस्व और शुद्ध आय में यह उल्लेखनीय वृद्धि हमारी कंपनी के लचीलेपन और रणनीतिक समझ को उजागर करती है।"

 

प्रमुख घटनाक्रमों में हमारे इन-हाउस मोल्ड के साथ प्रोफेशनल स्ट्रीट लाइट का आगामी लॉन्च, पहले ऑर्डर के साथ सोलर उत्पाद डिजाइनों का पूरा होना और हमारे ईवी चार्जर के लिए सफल परीक्षण शामिल हैं। इसके अलावा, हमने नए ट्रेड स्ट्रीट, फ्लड लाइट्स, हाई बे लाइट्स और वेल ग्लास प्रोडक्‍ट्स के लिए डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है, और इस वित्त वर्ष में औद्योगिकीकरण की योजना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static