सेनको डी वेडिंग - बिफोर द वोज’ का आयोजन*
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 07:48 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो: क्राफ्टमनैशिप और भरोसे की विरासत के साथ भारत के अग्रणी ज्वेलरी हाउस सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने हाल ही में दिल्ली में अपनी खास वेडिंग पहल ‘सेनको डी वेडिंग - बिफोर द वोज’ का आयोजन किया। कोलकाता में दिल छू लेने वाली शुरुआत के बाद ब्रांड ने अब वही जादू दिल्ली में बिखेरा है। इसमें शादी से पहले उसकी तैयारियों के दौरान प्यार, जुड़ाव और खुशनुमा पलों का जश्न मनाया गया।
इस आयोजन के दौरान दिल्ली के पांच ऐसे जोड़ों को आमंत्रित किया गया, जो जल्द ही शादी करने वाले हैं। यहां उन्हें बेहतरीन प्री-वेडिंग शूट का अनुभव मिला, जिसे खास उनके लिए तैयार किया गया था। शहर की खूबसूरती के बीच इस शूट को इस तरह से डिजाइन किया गया था, जिससे भावनाओं उम्मीदों और खुशी के पलों को समाहित किया जा सके। इससे हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाने से पहले उन जोड़ों के भावनाओं के सफर में नया रंग भरने में मदद मिली। इस अनुभव के दौरान खास तौर पर रिश्तों की खूबसूरती को तस्वीरों में कैद करने, नम भावनाओं के पलों को निखारने, एक-दूसरे से जुड़ाव को गहराई से दर्शाने और हर जोड़े के बीच की अनूठी केमिस्ट्री को सामने लाने पर फोकस किया गया। सेनको के विवाह कलेक्शन ने हर फ्रेम की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया था। यह आज के दौर की दुल्हनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई पारंपरिक दुल्हन ज्वेलरी का अनूठा कलेक्शन है। इस अनभुव के लिए आउटफिट पार्टनर्स के रूप में लिबास और तसवा शामिल रहे, जिन्होंने सेनको गोल्ड एंड डायमड्ंस के साथ मिलकर ऐसे एलिगेंट परिधान तैयार किए, जो इस प्री-वेडिंग सेलीब्रेशन की भावना और खूबसूरती के साथ पूरी तरह मेल खाते थे।
दिल्ली संस्करण को लेकर मार्केटिंग एवं डिजाइन हेड जोइता सेन ने कहा, ‘सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स में हमारा मानना है कि एक नए रिश्ते की शुरुआत शादी की रस्मों से बहुत पहले से हो जाती है। यह रिश्ता साझा सपनों, यादगार पलों और भविष्य की खूबसूरत कल्पनाओं में गुंथा होता है। दिल्ली में ‘सेनको डी वेडिगं - बिफोर द वोज’ के साथ हमारी कोशिश ऐसे जोड़ों को गर्मजोशी से भरा और सार्थक अनुभव देना था, जो अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं। दिल्ली की ऊर्जा, यहां की कहानियों और यहां के लोगों ने इसे और भी यादगार बना दिया। जोड़ों के लिए ऐसी यादें बनाना हमारे लिए हमेशा खास रहा है, जो वर्षों उनके जीवन का हिस्सा बनकर रहें। इस दौरान पर्सनलाइज्ड स्टाइलिंग, गाइडेड फोटोशूट मूमेंट, कपल इंटरैक्शन और शांत माहौल दिया गया, जिससे हर जोड़े को सुकून के साथ कैमरे के सामने उन पलों को जीने में मदद मिली। इस पहल के दौरान खूबसूरती के साथ यह बात सामने आई कि कैसे सेनको की ब्राइडल ज्वेलरी आसानी से परंपरा को आधुनिक चाहतों के साथ मिलाते हुए हर तस्वीर को यादगार बना देती है। यह फोटोशूट इन जोड़ों की अनूठी प्रेम कहानियों का जश्न मनाने के साथ-साथ सेनको के विवाह कलेक्शन को प्रदर्शित करने का एक तरीका था।