अर्काडिया मार्केट में सीलिंग से हडकंप
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 12:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीटीपी दस्ते ने शुक्रवार को एक बार फिर से लाइसेंसी कालोनियों में सीलिंग अभियान चलाया। इस अवसर पर दस्ते के साथ बडी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। टीम ने जांच के बाद बारी बारी से तीन दुकानों को सील कर दिया।
अधिकारियों की मानें तो अतिक्रमण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अवसर पर पुलिस स्टेशन सेक्टर-50 गुरुग्राम अधिकार क्षेत्र के पुलिस बल की मदद से लाइसेंस प्राप्त क्षेत्र साउथ सिटी-2 में सफलता पूर्वक यह कार्रवाई पूरी की गई। जिसमें आर्केडिया मार्केट की 3 दुकानों की अतिरिक्त/परिवर्तन के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थी। उन्हे टीम ने मौके पर पहुंचकर सील कर दिया।
इसके अलावा परिसर व रास्तों के बीच से अतिक्रमण हटा दिया। इस अवसर पर टीम की ओर से डीटीपी मनीष यादव, एफटी पारसमणि व ऑफिस स्टाफ के साथ दिनेश सिंह, एटीपी, डीटीपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी डीटीपी दस्ते की ओर से मार्केट में तोडफोड व सीलिंग अभियान चलाया जा चुका है। उस दौरान भी टीम ने दुकानदारों को हिदायत दी थी कि वे अवैध अतिक्रमण को बढावा ना दें। बावजूद इसके दुकानों की ओर से मनमानी तरीके से अतिक्रमण किया गया।