मार्केट से घर लौट रही महिला की बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 08:51 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-40 एरिया में बाइक सवार युवक मार्केट से घर आ रही महिला से चेन झपटकर फरार हो गए। महिला सेक्टर 31 में मार्केट से सामान लेकर लौट रही थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-31 में रहने वाली सुनीता यादव ने बताया कि वह बीती शाम को खरीददारी करने मार्केट गई थी। वापसी में करीब 7 बजे वह बाजार से सामान लेकर पैदल घर लौट रही थी। जब वह घर के सामने पहुंची तो सामने से बाइक पर हेलमेट पहने हुए दो युवक आए। इनमें से एक युवक ने अचानक उनके गले में पहनी सोने की चेन (जिसमें लॉकेट भी था) झपट ली। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन युवक बाइक से फरार हो गए। उस वक्त तो महिला घबरा गई और घर पहुंचकर अपने परिजनों को आपबीती बताई। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।