पुन्हाना में सीएम फ्लाइंग की रेड

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 07:45 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: शनिवार को सीएम फ्लाइंग व फूड सेफ्टी विंग के संयुक्त अभियान में पुन्हाना मार्केट में छापेमारी की गई। नवरात्रि को देखते हुए विभाग द्वारा दुकानों की जांच पडताल की जा रही है। पुन्हाना सब्जी मंडी के टिकम राम किराना स्टोर से 80 किलो कुट्टू आटा मिला। जिसके सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया।

 

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा रमेश चौहान ने बताया कार्रवाई के बाद राम किराना स्टोर पहुंचे जहां दुकान बंद मिली। गुडगांव के बाद टीम ने मेवात के बाजारों  में अभियान की शुरूआत की है। बताया जाता है कि यहां पर बडे पैमाने में पर कुट्टू व सिंघाडा आटे के बिक्री की जा रही है। ज्ञात हो कि होली के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग एक्टिव मोड में है। बता दें कि इससे पूर्व शुक्रवार को भी विभाग की टीम सदर बाजार स्थित होल सेल मार्केट ट्रंक मार्केट में छापेमारी की थी। जहां से एक के बाद एक दुकानों से कुट्टू व सिंघाडा आटे के सेंपल लिए। कार्रवाई देख स्थानीय दुकानदारों में हडकंप मच गया। कई दुकानदार तो शटर डाउन मौके से दफा हो लिए। ज्ञात हो कि नवरात्रि के पवित्र पव्र पर दुकानदारों द्वारा पुराने कुट्टू व सिंघाडा आटे  के बिक्री के साथ नकली साबुदाना बेचने की शिकायते मिल रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static