बारिस बीच एमवीएन बिल्डर के खिलाफ प्रर्दशन
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 07:47 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): रविवार एमवीएन सोसाइटी निवासियों ने बारिस के बीच बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन किया। बारिस के बीच बडी संख्या में बच्चे, महिलाएं व बुजूर्ग शामिल हुए। इस दौरान बच्चों के हाथों में सर्विस जीरों, बिल्डर हीरों, का पोस्टर लिए भव्य प्रर्दशन किया। इस अवसर पर निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ हाय हाय व मुर्दाबाद के नारे लगाए।
ज्ञात हो कि बीच बारिस के बीच सोसायटी में किया गया यह प्रर्दशन यह जोरदार प्रर्दशन बिल्डर द्वारा घटिया सेवाएं व 15 जुलाई से बढाए गए मेंटेनेंस चार्जेज को लेकर किया गया। सोसायटी निवासियों का कहना है कि सभी लोग बिल्डर द्वारा ठगें गए है। इस दौरान पड रही जोरदार बारिस ने भी प्रर्दशनकारियों का गुस्सा नही रोक पाई। प्रर्दशन में बडी संख्या बच्चे व महिलाएं व पुरूष शामिल रहे। इस दौरान बच्चों ने हाथों में सर्विस जीरों, बिल्डर हीरों का पोस्टर लेकर नारे लगा रहे थे।
ज्ञात हो कि सोसायटी निवासियों में लंबे समय से सेवाओं को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर समय समय पर बैठकें की भी की जा चुकी है। इस विशाल प्रर्दशन में बडी संख्या में छोटे छोटे बच्चे, बुज़ुर्ग, महिलाएं सहित बडी संख्या में सोसायटी निवासी शामिल रहे। प्रर्दशन के अंत में प्रर्दशनकारियों ने बिल्डर के द्वारा की जा रही तानाशाही का विरोध काले झंडे, बैनर, पोस्टर के साथ दर्ज कराया।