पार्किंग को लेकर एंबियंस मॉल के बाउंसर व सोसाइटी के रेजिडेंट्स के बीच झड़प

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 08:45 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली बार्डर के निकट पार्किंग को लेकर एंबियंस मॉल के बाउंसरों व समीप स्थित द लैगून सोसाइटी के रेजिडेंट्स के बीच झड़प देखने को मिली। जिसमें मॉल के मेल व फीमेल बाउंसरों ने रेजिडेंट्स द्वारा लगाई चेन को हटा दिया। वहीं इन पर रेजिडेंट्स को धमकाने का भी आरोप है। रेजिडेंट्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में मॉल की सिक्योरिटी से रेजिडेंट्स को बहस करते और पार्किंग का बोझ रिहायशी इलाके पर डालने का विरोध करते देखा जा सकता है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

एंबियंस मॉल प्रबंधन व लैगून सोसाइटी के रेजिडेंट्स के बीच पार्किंग का विवाद उस दौरान गरमाया जब मॉल ने अपनी पार्किंग का गेट बंद कर गाडिय़ों को रिहायशी इलाके की ओर डायवर्ट कर दिया। इस सबके विरोध में रेजिडेंट्स ने सोसाइटी के एंट्री गेट और यू टर्न की तरफ चेन लगा दी। जिस पर मॉल प्रबंधन की तरफ से बाउंसर भेजकर रेजिडेंट्स को रोका गया। बाउंसरों ने आते ही रेजिडेंट्स की चेन हटा कर अपने कब्जे में ले लिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहस और झड़प हुई।

 

लोगों का आरोप है कि बाउंसरों ने उनके साथ बदतमीजी की। रेजिडेंट्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में मॉल की सिक्योरिटी से रेजिडेंट्स को बहस करते और पार्किंग का बोझ रिहायशी इलाके पर डालने का विरोध करते देखा जा सकता है। रेजिडेंट्स का आरोप है कि मॉल प्रबंधन को बाहर से आने वाली गाडिय़ों की पार्किंग अपनी सीमा में करनी चाहिए, न कि सोसाइटी के रास्तों को बाधित करना चाहिए।

 

रेजिडेंट्स ने कहा कि वे 8 से 10 करोड़ रुपए के फ्लैट मालिक रहते हैं, लेकिन एंबियंस मॉल प्रबंधन ने मॉल की पार्किंग गेट बंद कर गाड़ियों को उनके रिहायशी इलाके में भेजा जा रहा था, खासकर वीकेंड पर हर बार उन्हें दिक्कत झेलनी पड़ती है। हर वीकेंड पर हमारा रिहायशी इलाका गाड़ियों की पार्किंग में तब्दील हो जाता है। जब हम विरोध करते हैं, तो बाउंसर भेजकर हमें धमकाया जाता है। रेजिडेंट्स का कहना है कि इस वजह से वे अपने ही घरों में कैद महसूस करते हैं, क्योंकि गाडिय़ों की भीड़ से रास्ते जाम हो जाते हैं और आवाजाही बाधित होता है। इस मामले में अभी तक एंबियंस मॉल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static