महाराजा अग्रसेन अस्पताल में किया दिवाली मिलन समारोह

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 05:12 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : महाराजा अग्रसेन अस्पताल द्वारका में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर्स, और अन्य कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गर्ग जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

 

समारोह में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार दीप जलाए गए और रंग-बिरंगी सजावट से माहौल को रोशन किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने नृत्य, गीत, और कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान, सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और सुख-समृद्धि की कामना की।

 

वीरेंद्र कुमार गर्ग जी ने अपने संबोधन में कहा कि दिवाली एकता, भाईचारे और सौहार्द्र का पर्व है, जो हमें सकारात्मक ऊर्जा और नई प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को उनके निःस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए सराहा और उन्हें आगामी वर्ष में और भी अधिक समर्पण और ऊर्जा के साथ काम करने की प्रेरणा दी।

 

अस्पताल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए और दिवाली के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी ने मिलकर अस्पताल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आने वाले समय में सेवा के प्रति अपने समर्पण को बनाए रखने का संकल्प लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static