हरियाणा के इस जिले में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, सीएम सैनी की अध्यक्षता वाली बैठक में मिली मंजूरी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 10:01 PM (IST)
डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को हरियाणा निवास में हाई पावर्ड परचेज कमेटी (HPPC) और हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों में बुनियादी ढांचे से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इनमें नूंह जिले के लिए पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 100 बेड वाले नए जिला अस्पताल के निर्माण को मंजूरी एक प्रमुख निर्णय रहा।
इसके अलावा अम्बाला, हिसार, भिवानी, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक और पंचकूला क्षेत्रों में 220 केवी, 132 केवी और 66 केवी की ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई। सरकार का उद्देश्य ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करना और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप ढांचा विकसित करना है।
एचपीपीसी की बैठक में कुल पांच टेंडरों पर विचार किया गया, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 133.47 करोड़ रुपये थी। इनमें से एक परियोजना को पुनः निविदा के लिए भेजा गया, जबकि शेष टेंडरों पर विस्तृत बातचीत के बाद कार्यों की अंतिम लागत लगभग 105.04 करोड़ रुपये तय हुई। इस प्रक्रिया से राज्य सरकार को करीब 18.09 करोड़ रुपये की बचत हुई।
इसी तरह एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक में 491.53 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले 11 टेंडरों की समीक्षा की गई। इनमें से तीन टेंडरों को स्थगित कर दोबारा टेंडर करने का निर्णय लिया गया। शेष टेंडरों पर बातचीत के बाद परियोजनाओं की लागत 389.66 करोड़ रुपये निर्धारित हुई, जिससे लगभग 22.53 करोड़ रुपये की बचत सुनिश्चित की गई।
दोनों बैठकों के परिणामस्वरूप कुल मिलाकर करीब 40.62 करोड़ रुपये की बचत दर्ज की गई। इसके साथ ही हरियाणा स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क ऑग्मेंटेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर नेटवर्क प्रबंधन केंद्रों के लिए ऑनलाइन यूपीएस सिस्टम और बैटरी बैंक की आपूर्ति एवं स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)