डॉ. मानव आहूजा ने  संघर्षों के बीच बनाई अपनी राह

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 06:09 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : कहते हैं कि मेहनत और लगन से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है। इसकी जीती-जागती मिसाल हैं डॉ. मानव आहूजा, जिन्होंने संघर्षों के बीच अपनी राह बनाई और आज इंटरनेशनल बिजनेस गुरु के तौर पर दुनियाभर में नाम कमा रहे हैं।  

 

डॉ. मानव आहूजा का सफर आसान नहीं था। दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े मानव ने शुरुआती पढ़ाई डॉ. राधाकृष्णन इंटरनेशनल स्कूल और खालसा स्कूल से की। उनके पिता एक व्यापारी थे और उन्होंने बचपन से ही व्यापार की चुनौतियों को करीब से देखा। यही अनुभव उनके जीवन की प्रेरणा बना।  

 

साल 2004 में मानव ने दुबई का रुख किया। शुरुआत में उन्हें स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी मिली। लेकिन नई जगह, नई चुनौतियों और सीमित साधनों के बीच उन्होंने खुद को साबित करने की ठानी। दुबई की 48-52 डिग्री की तपती गर्मी में उन्होंने मार्केटिंग की, ग्राहकों से मिले और बिजनेस की बारीकियां समझीं। एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें इन्फेक्शन हो गया और दवाइयों के लिए भी पैसे नहीं थे। उनके रूममेट ने मदद की और मानव ने इस मुश्किल को भी पार किया।  

 

डॉ. मानव आहूजा ने नौकरी छोड़ खुद का रास्ता चुना। उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस की ट्रेनिंग शुरू की और धीरे-धीरे लाखों लोगों को बिजनेस की नई राह दिखाई। आज वे TPEG इंटरनेशनल LLC के संस्थापक और सीईओ हैं, जो दुनियाभर में 40 से ज्यादा देशों में काम कर रही है। उनकी कंपनी इंटरनेशनल ट्रेड, मार्केट एक्सपेंशन और कॉर्पोरेट ट्रेनिंग में विशेषज्ञता रखती है।  

 

डॉ. मानव आहूजा का मिशन है स्थानीय व्यापारियों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना। उन्होंने 10,000+ उद्यमियों को ग्लोबल ब्रांड बनाने में मदद की है। उनके बिजनेस इवेंट्स और सेमिनार्स भारत, श्रीलंका, दुबई, अफ्रीका और यूरोप जैसे बड़े बाजारों में आयोजित होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static