ड्रोनआचार्य ने खोला डीजीसीए-सर्टिफाइड ट्रेनिंग सेंटर

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 08:04 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस लिमिटेड ने आज दिल्ली-एनसीआर में अपना छठा रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (आरपीटीओ) खोलने का एलान किया। दिल्ली-एनसीआर में खोला गया यह सेंटर पायलट ट्रेनिंग एवं ड्रोन आधारित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण देगा। ड्रोनआचार्य द्वारा सरकारी अधिकारियों, रक्षा संगठनों एवं नागरिकों के लिए तैयार किए गए इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मान्यता मिली हुई है।

 

मार्च, 2022 में पहला सेंटर खोलने के बाद से अब तक ड्रोनआचार्य ने कुल छह आरपीटीओ स्थापित किए हैं। कंपनी ने 850 से ज्यादा डीजीसीए-सर्टिफाइड ड्रोन पायलटों और 200 से ज्यादा रक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है। सोमवार से शुक्रवार तक लगातार बैच को प्रशिक्षण दिया जाता है।

 

कंपनी ने ड्रोन निर्माण, ड्रोन डाटा प्रोसेसिंग और जीआईएस (जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम), एरियल सिनेमेटोग्राफी, पायथन कोडिंग, ड्रोन रेसिंग और कृषि एवं आपदा प्रबंधन जैसे औद्योगिक प्रयोगों के लिए भी 6,000 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित किया है।

 

ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस लिमिटेड के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा हम लगातार ड्रोन उद्योग में कौशल की कमी को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं और ड्रोन टेक्नोलॉजी के प्रसार को बढ़ाते हुए जरूरतमंद लोगों को बेहतर आजीविका के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।’

 

ड्रोनआचार्य का उद्देश्य इस साल के आखिर तक डीजीसीए-सर्टिफाइड 15 आरपीटीओ का संचालन करना है। इससे देशभर में कंपनी की पहुंच एवं प्रभाव को बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी डीजीसीए-सर्टिफाइड मीडियम कैटेगरी ड्रोन पायलट ट्रेनिंग भी प्रदान करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static