कांग्रेसी विधायक राव दान सिंह की पत्नी व पुत्रवधू को बैंक लेकर पहुंची ईडी की टीम
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 12:24 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पिछले 36 घंटे से कांग्रेस के विधायक राव दान सिंह के घर पर डटी हुई है। शुक्रवार को भी ईडी की टीम ने उनके कागजात खंगाले और देर शाम तक टीम उनके मकान पर ही रही। हालांकि अब ईडी के अधिकारियों की एक गाड़ी ही घर के बाहर है। जबकि दो गाडिय़ां वहां से जा चुकी है। शुक्रवार दोपहर बाद करीब 4 बजे राव दान सिंह की पत्नी व पुत्रवधू को बैंक में लेकर गई, जहां से करीब एक घंटे बाद टीम उन्हें वापस लेकर लौटी।
विधायक राव दान सिंह के यहां 1392 करोड़ रुपए के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच की जा रही है। केंद्रीय एजेंसी के गुरुग्राम जोनल कार्यालय द्वारा वीरवार सुबह से ही गुरुग्राम समेत 15 स्थानों पर तलाशी ले रही है। टीमों के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों की एक टीम शुक्रवार को भी साथ रही। वहीं ईडी की टीम को विधायक के आवास पर पहुंचे अब 36 घंटे से अधिक समय हो चुका है। अभी तक ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।