मेवात के अनाज मंडी स्थित मिष्ठान भंडार में लगी आग
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 07:50 PM (IST)

नूंह, (ब्यूरो): नूंह की अनाज मंडी में अवैध तरीके से चल रहे लाला चंदीराम मिष्ठान भंडार की दुकान में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जैसे ही आग लगी तो दुकान में बैठे ग्राहकों में भगदड़ मच गई और ग्राहकों ने भाग भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान दुकान के किचन में सबसे पहले आग लगी, जहां पर कार्य कर रहे मजदूरों ने शोर मचाया तो दुकान में अफरा तफरी मच गई।
जैसे ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तो लगभग आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी अनाज मंडी में चंदी मिष्ठान भंडार की दुकान पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग को बुझाया। इस दौरान वहां पर मौजूद ग्राहकों ने बताया कि दुकान में एकदम से धुआं देखा तो सभी घबरा गए और दुकान में शोर शराबा मच गया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक दुकान में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
जैसे ही इसकी सूचना मार्केट कमेटी के कर्मचारी और अधिकारियों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी अनाज मंडी में खुले इस मिष्ठान भंडार की जांच पड़ताल की। इस दौरान दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान में लाखों रुपए का माल जल कर राख हो गया है। लेकिन किसी व्यक्ति को इस आग में कोई चोट नहीं आई है जिससे काफी बड़ा हादसा टल गया है।
अनाज मंडी में अवैध तरीके से खोली गई थी लाला चंदीराम मिष्ठान भंडार की दुकान, होगी कार्रवाई
नूंह अनाज मंडी में अवैध तरीके से खोले गए लाला चंदीराम मिष्ठान भंडार की दुकान पर लगी आग के बाद कार्यवाही होने के बादल मंडराने लगे हैं। नूंह मार्केट कमेटी के सचिव मनोज ने बताया कि नूंह अनाज मंडी के अंदर इतना बड़ा रेस्टोरेंट नहीं खोला जा सकता और ना ही इसे खोलने के लिए मार्केट कमेटी से कोई परमिशन ली गई है। जो भी उचित कार्रवाई होगी इस रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंडी में इस तरह का बड़ा रेस्टोरेंट या होटल खोलना गैरकानूनी है। आपको बता दें कि इस हादसे के बाद अनाज मंडी में भय का माहौल है और गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर भारी मशक्कत के बाद काबू पा लिया, अन्यथा यह आग भयानक रूप भी ले सकती थी। जिसमें जान और माल की काफी हानि हो सकती थी।