आदर्श सुदृढ़ गांव'' के शिलान्यास समारोह का आयोजन
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 07:28 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो : बद्दी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश के सिल/ सुनानी गांव में आज 'आदर्श सुदृढ़ गांव' परियोजना के अंतर्गत एक भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। यह परियोजना बाल रक्षा भारत और सीएसआईआर, नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही है तथा वित्तीय सहायता ‘जी मीडिया एंटरटेंमेंट’ द्वारा उपलब्ध कराई गई है। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास और सामुदायिक कल्याण के लिए सरकार की दूरदर्शी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण कदम है।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राम कुमार चौधरी विधायक (विधानसभा क्षेत्र - दून), जिला – सोलन हिमाचल प्रदेश सरकार एवं सीएसआईआर की महानिदेशक एवं सचिव, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग पधारीं। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, "आदर्श सुदृढ़ गांव परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, और सतत विकास को प्रोत्साहन देना है। यह योजना ग्रामीण समुदायों की जरूरतों को प्राथमिकता देकर उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास करती है।"
शिलान्यास के दौरान मनमोहन शर्मा (आईएएस) विशिष्ट अतिथि एवं उपायुक्त व अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंध प्रधिकरण, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश ने भी अपने विचार व्यक्त किए और इस परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सिल/सुनानी गांव में सड़कों, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य केंद्र, और सामुदायिक भवन जैसे बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। सीएसआईआर-सीबीआरआई के निदेशक प्रो. आर. प्रदीप कुमार ने इस परियोजना में सीबीआर आई के योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार की परियोजनाओं में सीबीआरआई के सहयोग का आश्वासन दिया।
अविनाश सिंह, डायरेक्टर ऑफ प्रोग्राम्स-बीआरबी ने समारोह में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सीएसआईआर की महानिदेशक डा. एन. कलैसेल्वी, सोलन के उपायुक्त श्री मनमोहन शर्मा (आईएएस), सीएसआईआर-सीबीआरआई के निदेशक प्रो. आर. प्रदीप कुमार तथा अन्य अतिथियों और स्थानीय लोगों का का स्वागत किया। शालिनी कोटिया, जो गिव ग्रांट्स में सीएसआर सेवाओं से जुड़ी हैं, ने सामुदायिक क्षमता निर्माण में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीएसआईआर-सीबीआरआई रुड़की ने भवन निर्माण के विभिन्न आयामों से संबंधित एक प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में सीएसआईआर द्वारा विकसित अनेकों प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया। आगंतुकों ने प्रदर्शनी की प्रशंसा की और इसमें विशेष रूचि दिखाई। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन से पधारे अधिकारियों ने इस प्रकार के कार्यों में भरपूर योगदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर स्थानीय निवासियों और पंचायत सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने सरकार की इस पहल का स्वागत किया और इसे ग्रामीण क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया गया। यह योजना आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र के विकास की एक नई कहानी लिखेगी।
मॉडल रेज़िलिएंट विलेज परियोजना आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है, जिसमें आजीविका को पुनः स्थापित करना, बुनियादी ढांचे की सुरक्षा करना और समुदाय के कल्याण को सुनिश्चित करना शामिल है। यह पहल जलवायु लचीलापन और सतत विकास के व्यापक लक्ष्यों के साथ मेल खाती है और भारत के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के लिए एक आदर्श रूपरेखा के रूप में कार्य करती है।