स्वरोजगार करके युवा अपने जीवन को दें सही दिशा : नवीन गोयल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 07:18 PM (IST)


गुडग़ांव, ब्यूरो: स्वरोजगार के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के दरवाजे युवाओं के लिए खुले हैं। युवा नौकरी लेने की बजाय देने वाले बनें, इस उद्देश्य से सरकार काम कर रही है। युवाओं को स्किल्ड बनाकर सरकार आगे बढ़ा रही है। सरकारी व निजी क्षेत्र के साथ मिलकर देश-प्रदेश में प्रशिक्षण केंद्रों को स्थापित किया जा रहा है। ऐसे में युवा पूरी लगन के साथ इस काम में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। यह बात पर्यावरा संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने यहां न्यू कालोनी में परी यूनिसेक्स सेलून के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सरकार की शालाओं में स्किल्ड होकर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएं। सरकार हर कदम पर उनका साथ देगी।

युवा किसी न किसी काम की शुरुआत जरूर करें। आज युवाओं को दिशा की जरूरत है। हमारी सरकार ने इस पर विशेष तौर पर काम किया है। आज स्मार्ट बनकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने परी यूनिसेक्स सेलून संचालिका सरिता हुड्डा का उदाहरण देकर कहा कि उन्होंने कोरोना की तमाम चुनौतियों के बीच यहां इस कार्य की शुुरुआत की है। इस अवसर पर दीपक कटारिया, सपना सहरावत, रेखा भसीन, प्रिया भाटिया, राजकुमार चौहान, रणबीर हुड्डा, संदीप हुड्डा, संतोष देवी, सतवंती देवी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static