महिला सहित दो ने फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:26 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला सहित दो ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पहला मामला बिलासपुर एरिया के गांव मोकलवास का है जहां 21 वर्षीय महिला ने सोमवार रात कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।जानकारी अनुसार, रेवाड़ी के जीतपुरा निवासी प्रिया की शादी दो साल पहले मोकलवास गांव में रहने वाले प्रवीण से हुई थी। दोनों का सात महीने का एक बेटा भी है। सोमवार रात प्रिया का कमरे में पंखे से शव लटका हुआ मिला। ससुराल के लोगों ने पुलिस और मायके वालों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि मायके वालों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। न ही कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद किया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
वहीं, आईएमटी थाना एरिया के गांव कासन में कंपनी कर्मी ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी अनुसार, बिहार के नालंदा निवासी 30 वर्षीय प्रवीण कुमार आईएमटी मानेसर स्थित निजी कंपनी में काम करता था। वह यहां गांव कासन में किराये पर रहता था। उसकी शादी हो चुकी थी। इनके ससुराल के कुछ लोग भी कासन गांव में ही पड़ोस में रहते हैं। परिवार के लोगों बताया कि प्रवीण की पत्नी एक महीने पहले अपने मायके नांलदा गई थी। वहीं पड़ोस में रहने वाले ससुराल के कुछ लोगों से प्रवीण का विवाद चल रहा था। सोमवार रात प्रवीन ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी आत्महत्या के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है। आसपास के लोगों से इसके बारे में पूछताछ की जाएगी