निवेशकों के बीच मजबूत विकल्प है ग्लोटिस लिमिटेड का आईपीओ
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 08:16 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): ग्लोटिस लिमिटेड का आईपीओ बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। पहले ही दिन, कंपनी को एचएआई और क्यूआईबी से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जो यह दिखाता है कि निवेशक कंपनी की भविष्य की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं।
ग्लोटिस लिमिटेड एक अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो मल्टीमॉडल और एकीकृत सेवाएं प्रदान करती है। इसका मुख्य फोकस ऊर्जा क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला पर है। कंपनी समुद्री, हवाई और सडक़ मार्ग से माल ढुलाई के साथ-साथ वेयरहाउसिंग, थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स (3पीएल), कार्गो हैंडलिंग और कस्टम क्लीयरेंस जैसी सेवाएं भी देती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने रु9411.73 करोड़ का राजस्व और रु561.44 करोड़ का शुद्ध लाभ (पीएटी) अर्जित किया। कंपनी का समुद्री माल ढुलाई वॉल्यूम तीन वर्षों में 88.74त्न बढ़ा है। इस अवधि में कंपनी ने 112,146 टीईयू का संचालन किया। कंपनी की वित्तीय स्थिति मज़बूत है। इसका आरओई 56.98 प्रतिशत और आरओसीई 72.58 प्रतिशत है, जो इसके कुशल प्रबंधन और लाभदायक संचालन को दर्शाता है।
ग्लोटिस ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से रु55.26 करोड़ जुटा लिए हैं। यह इश्यू 29 सितंबर 2025 को खुलेगा और 30 सितंबर 2025 को बंद होगा। शेयर का ऊपरी प्राइस बैंड रु129 तय किया गया है। बीपी इक्विटीज, एसबीआई सिक्योरिटीज, केनरा बैंक सिक्योरिटीज, और वेंचुरा सिक्योरिटीज जैसी बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों ने इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है। वहीं बीपी इक्विटीज का मानना है कि कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा है और इसका बिजनेस मॉडल मजबूत है। जबकि केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने भी कंपनी की ग्रोथ की सराहना की, लेकिन ऊर्जा क्षेत्र में ऊंचे निवेश और बकाया राशि को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी। एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा लॉजिस्टिक्स में अग्रणी है और इसकी ग्रोथ और विस्तार की रणनीति स्पष्ट है। यही नहीं वेंचुरा सिक्योरिटीज ने ग्लोटिस की एसेट-लाइट रणनीति और ग्लोबल विस्तार की योजना को सकारात्मक माना है।