‘शादी डॉट कॉम की तर्ज पर चल रही सरकार’
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 11:40 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क जारी रखते हुए प्रखर समाजसेवी अधिवक्ता निहाल सिंह धारीवाल की युवा टीम ने धारीवाल के लिए जनता से सहयोग और समर्थन मांगा। इस दौरान टीम को जनता ने धारीवाल का पूर्ण सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया।
युवा टीम में शामिल राजेंद्र यादव, बनी सिंह टेलर, ब्रह्म, बिशन नाई आदि युवाओं और आम नागरिकों ने क्षेत्र के गांव कॉलरपुर, शेखपुर, कलवाड़ी, बुराका, बुराका कॉलोनी, सालाका, मालाका, रहाड़ी, खरकड़ी और कलयाकी आदि गांवों में भ्रमण कर निहाल सिंह धारीवाल के लिए समर्थन मांगा। उधर निहाल सिंह धारीवाल ने भी जनता से संपर्क स्थापित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार विकास को कोसों दूर छोड़ कर शादी डॉट कॉम की भूमिका में आ चुकी है।
हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कभी हरियाणा के युवाओं के लिए बिहार से बहु लाने की बात करके जहां लोकतांत्रिक मर्यादा को भंग करने का काम किया वहीं मीडिया के जरिए जानकारी मिल रही है कि प्रदेश के मुखिया, भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब कश्मीर से बहू लाने की बात कर रहे हैं। ऐसा करके भाजपा सरकार ने अपना असली चेहरा उजागर करने का काम किया है। किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की बयानबाजी देने का कोई अधिकार नहीं है। यह लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है।