दुर्घटना मृतकों को 5-5 लाख मुआवजा और नौकरी दे सरकार: विधायक

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 08:13 PM (IST)

मेवात, (ब्यूरो): नूंह विधायक चैधरी आफताब अहमद ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर काम करने वाले 7 मजदूरों की मौत पर परिजनों को सांत्वना दी। कहा कि मृतकों के परिवारों को कम से कम 5-5 लाख रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए। दुःख तब होता है जब ऐसी मुश्किल घड़ी में भी प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।

 

विधायक ने कहा कि गांव खेड़ली कलां के श्मशान घाट की चारदीवारी और पक्का रास्ता बनाया जाए। पीड़ित गुलाब सिंह नंबरदार, शेर सिंह को ढांढस बंधाते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह हादस अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। लेकिन पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने में देरी नहीं होनी चाहिए। यह एक बड़ी दुर्घटना है इसमें एक गांव की 6 महिलाओं की मौत ने मेवात इलाके को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिला प्रशासन, केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से अभी तक मुआवजे का ऐलान नहीं किया है।

 

मेरी पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआएं है। प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसे चिंताजनक है, इनमें कमी लाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। गांव खेड़ली कलां की रेशम, प्रेम, रचना, पिस्ता, जदेई, सत्तन देवी व गांव झिमरावट के आस मोहम्मद की मौत पर उन्होंने दुःख जाहिर किया। गुरुग्राम अलवर हाईवे पर हुई मौतों पर भी चिंता जाहिर की। इससे पहले विधायक चैधरी आफताब अहमद ने जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंच कर सभी शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया और घायलों के इलाज की जानकारी हासिल की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static