उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया राजीव आचार्य के संगीतबद्ध काव्य " राम की वनवास लीला " और "देवयानी एक पौराणिक कथा " का विमोचन

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 08:20 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : राजभवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा राजीव आचार्य के संगीतबद्ध  काव्य " राम की वनवास लीला" और पुस्तक " देवयानी एक पौराणिक कथा " का विमोचन करते हुए शुभकामनाएं दी ।  

 

 

राम की वनवास लीला " काव्य को अफेक्शन म्यूजिक कंपनी मुंबई द्वारा भजन के रूप में संगीतबद्ध किया गया है । जिसका  संगीत चंद्रा सूर्या द्वारा तैयार किया गया है और इसे राजीव आचार्य द्वारा गाया गया है । इस भजन में  वनवास में प्रभु राम द्वारा की गई लीलाओं को बहुत ही मनमोहक दृश्यों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है जैसे शबरी , केवट , वन जाने का प्रसंग , बाली वध आदि । 

 

 

भजनरूपी काव्य की  शूटिंग अयोध्या और लखनऊ में की गई है । राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा शुभारंभ के बाद अफेक्शन म्यूजिक कंपनी मुंबई द्वारा इसे यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया  ।इस अवसर पर संगीतकार चंद्रा , सूर्या , निर्देशक ज्ञानेश शुक्ला , श्रीमती सुरभि और राजभवन के अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static