ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन और इम्पीरियल ऑटो ने शुरू किया ''ग्रीन एंड क्लीन फरीदाबाद'' अभियान

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 08:08 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने इम्पीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के साथ कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पार्टनर के रूप में 'ग्रीन एंड क्लीन फरीदाबाद' अभियान की शुरुआत की है। यह पहल युवाओं में स्थायी आदतें विकसित करने और शहर को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में काम करेगी।

 

इस अभियान के तहत, फाउंडेशन ने सरकारी स्कूलों में 'सस्टेनेबल प्रैक्टिसेस' पर वर्कशॉप शुरू की हैं, ताकि छात्रों को जलवायु चैंपियन के रूप में तैयार किया जा सके। ये वर्कशॉप पहले से ही गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ जैसे शहरों में आयोजित की जा रही हैं। इन वर्कशॉप में छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और रोजमर्रा की जिंदगी में स्थायी आदतें अपनाने के तरीके सिखाए जाएंगे।

 

ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के सह-संस्थापक गौरव कुमार मिश्रा ने कहा, “हम पॉलिथीन के उपयोग को खत्म करने के लिए कपड़े के बैग और प्लास्टिक की बोतलों की जगह धातु की पानी की बोतलें वितरित कर रहे हैं। किशोरियों के लिए हम कपड़े के पैड प्रदान कर रहे हैं, जो आर्थिक, पर्यावरण के अनुकूल और मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक स्थायी विकल्प है।”

 

फाउंडेशन के संस्थापक सैंडी खांडा, जिन्हें संदीप शर्मा के नाम से भी जाना जाता है, ने घोषणा की कि हर सरकारी स्कूल में 'चेंजमेकर्स क्लब' बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “इन क्लबों में बच्चों को इनडोर गार्डनिंग, होम प्लांटेशन और फलों के पेड़ लगाने का महत्व सिखाया जाएगा। हमारे 'क्लीन एंड ग्रीन फरीदाबाद' मिशन के तहत, प्रत्येक स्कूल में फलों के पेड़ भी लगाए जाएंगे।”

 

इम्पीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड की CSR मैनेजर दिव्या कुमारी ने कार्यक्रम की पहुंच पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “CSR पार्टनर के रूप में, हमारा लक्ष्य फरीदाबाद के पांच सरकारी स्कूलों में 1,200 छात्रों तक पहुंचना है। हरियाणा सरकार और जिला शिक्षा विभाग के समर्थन से यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

 

ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन और इम्पीरियल ऑटो इस परियोजना के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ स्थायी आदतों को विकसित करने के ठोस कदम उठा रहे हैं, जो फरीदाबाद के लिए एक स्वच्छ और उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static